पुष्करणा समाज के पुरोधा मोहनलाल किराडू की प्रथम पुण्य तिथि 31 को
बीकानेर । पुष्करणा समाज के पुरोधा, सामाजिक सरोकार से जुड़े समाज हितैषी मोहनलाल किराडू की प्रथम पुण्य तिथि 31 मार्च को है। श्री मोहन लाल किराडू प्रन्यास की ओर से इस दिन सायं 5 बजे जस्सूसर गेट स्थित पुष्करणा भवन में श्रद्धाजंलि सभा भी रखी गई है। श्री मोहन लाल किराडू प्रन्यास बीकानेर, श्री पुष्करणा ब्राहमण शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास समिति, बीकानेर, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद्, बीकानेर ने समाज बंधुओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया है।