Bikaner

पट्टों की जानकारी को लेकर वार्ड नं. 1, 19, 20 व 21 की कच्ची बस्ती में लगा शिविर

बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया की बंगला नगर के सभी 4 वार्डो में नगर विकास न्यास द्वारा बनाई गई 2004 के पहले की सर्वे सूची में जो भी अपना पट्टा बनवाना चाहते हैं उनको पूरी जानकारी दी गई। कच्ची बस्ती में पहले 110 गज का अधिकार पत्र दिया जाता था जिसको क्रय या विक्रय नहीं किया जा सकता था और न ही बैंक से ऋण मिलता था। अब राजस्थान सरकार ने लोगों की मांग पर एक आदेश निकला हैं जिसमे अधिकार पत्र की जगह 99 साल के लीज पर पट्टा जो की बनने के 10 साल बाद क्रय व विक्रय किया जा सकता हैं और बैंक ऋण भी हाथोंहाथ मिल सकता हैं। जिन अधिकार पत्र धारकों को 10 साल हो गए हैं उनको विक्रय अनापति पत्र जारी किये जा रहें हैं और उन पर बैंक ऋण भी मिल रहा हैं। किराडू ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज की सूची सभी उपस्थित लोगों को उपलब्ध करा दी गई। संस्था द्वारा बहुत जल्द इन वार्डों में निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे निशुल्क आय प्रमाण पत्र,फोटो कॉपी,नोटेरी की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। तैयारी शिविर 12 फरवरी को सुबह 10 बजे वार्ड नंबर 21 में स्थित तेली समाज भवन में आयोजित किया जाएगा जिसमे वार्ड न 1, 19, 20 व 21 की 316 लोगों की सूची में शामिल लोग अपनी फाइल निशुल्क तैयार करवा सकते हैं। पूर्व पार्षद हसन अली गौरी ने बताया कि बैठक में इशाक भाई, सवाई राम भूटिया, काउ राम जाट, गारह धारीवाल, पंकज जैन, जगदीश, हसन अली खोखर, गोविन्द राम बाल्मीकि, निशार, परमेन्द्र परिहार,अहमद देशवाली,प्रदीप पंडित, किशन किराडू सईद अब्दुल सलाम,मंजूर अली,अज़ीम देशवाणी, सहजाद अली,मोहमद सलीम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *