BikanerExclusiveSociety

आप सरकारी योजनाओं से जुड़े हो या पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है तो पढ़े यह खबर

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी का व्यवस्था परिवर्तन हेतु आगाज

डोर टू डोर सर्वे की शुरुआत वार्ड 43 से

310 घरों में किया सर्वे

बीकानेर। संस्था के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया कि कम्यूनिटी वेलफ़ेयर सोसायटी के प्रमुख अभियान ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के क्रम में रविवार को वार्ड नंबर 43 से डोर टू डोर सर्वे के कार्यक्रम की संस्था के सरंक्षक ओम सोनगरा ने जस्सूसर गेट से शुरुआत की।
संस्था द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया गया है जिसमें घर घर जाकर सर्वे करके यह जानकारी जुटाई जा रही है कि वार्ड नंबर 43 में कौन-कौन से व्यक्ति किन-किन सरकारी योजनाओं से जुड़े हुए हैं अथवा किन सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़े हुए हैं। जो सरकारी योजनाओं से जुड़े हुवे है क्या उन्हें सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल रहा है।

संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया इस सर्वे के दौरान यह जानकारी जुटाई जा रही है शिक्षा से कौन कौन वंचित हैं और कौन कौन युवा या युवती कोशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण और शिक्षा दी जाएगी!शिक्षा के अधिकार के तहत कौन बच्चे बच्चियां शिक्षा से वंचित रह गए हैं एवं वह बेरोजगार महिला पुरुष जो अपना स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं।

इस अभियान में संस्था के उदासर इकाई प्रभारी अर्चना नागल, सुरेंद्रगहलोत ,मुरली गहलोत, राकेश गहलोत, नवीन बिश्नोई, सोमराज बिश्नोई, राजेश व्यास, गौरीशंकर भाटी ,अजय पाल सिंह तवर ,भीमराज सेवग, राजेश कुमार पवार, बाबूलाल जनागल , डॉक्टर शुशील मोयल, अमरचन्द मोयल, मेघराज जनागल , राकेश देवड़ा , गोरधन जनागल , ओम प्रकाश जनागल , गोरधन व्यास , लक्ष्मीकांत बिस्सा, राहुल पुरोहित , पंकज किराडू , रोहन मोदी , गोपाल बिस्सा , देवानंद चांवरिया, पंडित रविंद्र बाल्मीकि, भोजराज चांगरा, किशन किराडू, मनीष हर्ष, शिवजी सुथार और लक्ष्मीनारायण स्वामी आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *