कोरोना को शतक बनाने से रोक रहे हैं बीकानेरवासियों के प्रयास
बीकानेर । बीकानेरवासियों के प्रयास इन दिनों कोरोना को शतक बनाने से रोक रहे हैं। थोड़ा सहयोग और मिल जाए तो इस शून्य तक लाने में सफल हो सकते हैं। अभी शाम को महज 21 पाॅजीटिव ही रिपोर्ट हुए हैं। सुबह 66 आए थे। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज कुल 87 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं 92 मरीज आज कोरोना से रिकवर हो गए। इसके चलते एक्टिव पाॅजीटिव केस घटकर 824 ही रह गए हैं। तीसरी लहर में पीक पर यह आंकड़ा लगभग 4 हजार के पास पहुंच गया था।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 05-02-2022
कुल सेम्पल- 1415
पॉजिटिव- 87
रीकवर-. 92
कुल एक्टिव केस- 824
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 31
होम क्वारेन्टइन- 793
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट