BikanerExclusiveHealth

कल सभी ऑक्सीजन प्लांट का होगा मॉक ड्रिल

0
(0)

– प्लांट संचालन को लेकर संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर, 4 जनवरी। कोविड-19 की की आशंकित तीसरी लहर के विरुद्ध स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने बीकानेर संभाग के सभी ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू करने की तैयारी है। इसी संदर्भ में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में ऑक्सीजन प्लांट संचालन को लेकर संभाग स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण शुरू हुआ। पहले दिन जिला बीकानेर व चूरू के समस्त नवीन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट वाले अस्पतालों से दो-दो प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इनमे अधिकांश नर्सिंग व लैब के स्टाफ शामिल हुए। संयुक्त निदेशक, बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ पी डी तंवर, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ पुनीत सहित बायोमेडिकल इंजीनियर निशांत शर्मा द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के संचालन, उनसे ऑक्सीजन की आपूर्ति और नियंत्रण संबंधी गहन प्रशिक्षण दिया गया। पीबीएम अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट पर जाकर प्लांट संचालन का व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। डॉ देवेंद्र चौधरी ने स्पष्ट किया कि कोविड की आशंकित तीसरी लहर के विरुद्ध राज्य में लगाए गए ये नवीन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट बहुत बड़े साधन सिद्ध होगे। जरूरत पड़ने पर प्रत्येक मरीज को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को समस्त प्रशिक्षित कार्मिक अपने-अपने ऑक्सीजन प्लांट को चलाकर संचालित करके मॉक ड्रिल आयोजित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की कमी अथवा समस्या को समय रहते सुलझा लिया जाए। जिले में 19 नए प्लांट लगाए गए हैं जो पीबीएम, जिला अस्पताल व विभिन्न ग्रामीण सीचसी पर स्थित हैं। डॉ लोकेश गुप्ता ने जानकारी दी की संभाग स्तरीय प्रशिक्षण के क्रम में बुधवार को जिला हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो गुरुवार को अपने-अपने जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply