जयपुर में कोरोना ने सारी हदें पार कर दी, प्रदेश में फूटा कोरोना बम
बीकानेर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना बम फूट पड़ा। जयपुर में तो सारी हदें ही पार कर दी। राजधानी में आज एक ही दिन में 745 कोरोना संक्रमित आ गए। इतना ही नहीं एक की जान भी ले ली। अब प्रदेश में हालात बेकाबू हो चुके हैं। राजस्थान में आज एक ही दिन में 1137 पाॅजीटिव आ गए। जोधपुर में भी हालात बिगड़ने लगे हैं। वहां एक ही दिन में 185 संक्रमित आ गए। देखें लिस्ट 👇

