केंद्र ने ओमिक्रॉन को लेकर राज्यों को जारी किए नए दिशा-निर्देश
देश में ओमिक्रॉन व कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केन्द्र ने राज्यों को फिल्ड, अस्थायी अस्पताल तैयार रखें। होटलों को सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों से जोड़ने की तैयारी, होटलों में हल्के और कम लक्षण वालों का इलाज होगा। डीआरडीओ, सीएसआईआर, निगमों और स्वंयसेवी संगठनों की मदद लेने की सलाह दी है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए टीम गठन के निर्देश दिए है। साथ ही कॉल सेंटर या कंट्रोल रूम तैयार करने की सलाह दी है ताकि फोन के जरिए डॉक्टर मरीजों के टच में रहें। एम्बुलेंस की भी व्यवस्था जरूरी की है। बिना देरी किए जल्दी बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने को कहा है।