राजस्थान में क्रूर हुआ कोरोना, ओमिक्रॉन से एक मौत
बीकानेर। राजस्थान में अब कोरोना अपना क्रूर रूप दिखाने लगा है। आज कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से एक मरीज की सांसे थम गई। जयपुर में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के चलते पिछले 24 घंटे में 98 नए केस सामने आए हैं । वहीं उदयपुर में ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके बुजुर्ग की (नेगेटिव होने के बाद) मौत होने की जानकारी मिली है। इधर, बीकानेर में आज थोड़ी राहत नजर आई। यहां सुबह 2 पाॅजीटिव आए थे और शाम तक एक मरीज स्वस्थ हो गया। इसके चलते बीकानेर में एक्टिव पाॅजीटिव केस घटकर 44 रह गए हैं।
सीएम ने की समीक्षा : दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को 31 जनवरी से घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देने पर विचार हो रहा है। वहीं 3 जनवरी से नाइट कर्फ्यू में भी सख्ती की संभावना जताई जा रही है।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 31-12-2021
कुल सेम्पल- 957
पॉजिटिव- 02
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 42
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 40
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
8 माइक्रो कंटेनमेंट