Fight with Corona : … तो सरकार तैयार कर सकेगी अस्पताल
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए मेडिकल आइटम सप्लाई करने वाले व्यापारी एवं उद्यमियों से सहयोग मांगा है। उन्होंने संबंधित व्यापारियों एवं उद्यमियों को एक सूची भी उपलब्ध करवाई है। अध्यक्ष जुगल राठी और सचिव वीरेन्द्र किराड़ू ने बताया कि संबंधित व्यापारी एवं उद्यमी इस लिस्ट को पढ़े। यह सभी आइटम covid 19 को हराने के लिए है। अगर आप इन आइटम से सम्बंधित उद्यमी व्यापारी है तो इस प्रकार आपकी डिटेल हमे मेल करे।
Name of firm
Name of concern person
Address of firm
Mobil no
Email address


यह parforma तैयार कर हमें bikanervumandal@gmail.com पर मेल करें। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आपकी सहभागिता से स्वास्थ्य विभाग व सरकारे कोरोनो के लिए अस्पताल तैयार कर सकेगी। जानकारी के लिए 9214088814 पर संपर्क करें।

