AstrologyBikanerExclusive

गुरु कुम्भ राशि में होगा प्रवेश
किसकी चमकेगी किस्मत, क्या करें उपाय

बीकानेर। 21 नवम्बर 2021 को गुरुदेव कुम्भ राशि मे प्रवेश करेंगे। तब शनि और गुरु का द्विर्द्वादश योग बनेगा । इसलिए गुरु महाराज शुभ अशुभ दोनों फल देंगे। मुख्य रूप से गुरु धर्म कर्म , शिक्षा,आध्यत्मिक ज्ञान प्रदान करने वाला है। शरीर में लिवर, हार्ट,श्वास और हड्डियों का स्वामित्व करता है। ज्योतिषाचार्य पं. गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार जिन राशिवालों के गुरु शुभ के उनको इन पक्षों में लाभ होगा ,जिनके गुरु अशुभ फलदायीं उनको नुकसान होगा ।

––––––––––––––––––––
इन राशिवालों के लिए इस प्रकार रहेगा
––––––––––––––––––––
*मेष* भगयोदय, कार्यो में सफलता ,मांगलिक ओर धार्मिक कार्यो में खर्च होगा । यात्राएं अधिक ओर स्वास्थ्य पीड़ा का योग प्रबल ।

*वृष* रुका हुआ पैसा मिलेगा । नए कार्यो की शुरुवात होगी । स्वास्थ्य पीड़ा । अकस्मात धन हानि का योग । सन्तान की उन्नति होगी । मित्रो से लाभ ।

*मिथुन* पति पत्नी के स्वास्थ्य पीड़ा ।कार्यो में सफलता । धन लाभ का योग । राजपक्ष से लाभ । नवीन मकान वाहन का योग ।

*कर्क* घर मे मांगलिक कार्य होंगे ।शत्रुओं का जोर । मुकदमेबाजी में पराजय होगी । सन्तान पक्ष में चिंता । मित्रो से धोखा होगा ।

*सिंह* आकस्मिक धन नाश । स्वास्थ्य पीड़ा ।पिता पक्ष की चिंता । स्त्री विशेष से धोखा तथा राजभय का योग ।

*कन्या* माता पक्ष की चिंता । अपनो से धोखा होगा । जमीन वाहन की क्षति होगी ।यात्राओं में सावधानी रखनी चाहिए ।

*तुला* परिवार में आकस्मिक दुर्घटनाओं का योग । गुप्त शत्रु खड़े होंगे ।कर्ज योग प्रबल ।कार्य क्षेत्र में कुछ सफलता मिलेगा ।

*वृश्चिक* सन्तान की उन्नति । मित्रो से लाभ ।नई कार्य योजना सफल होगी । स्वास्थ्य पीड़ा । धन फंसने का योग है।

*धन* माता पिता पक्ष की चिंता । जमीन विवाद । पेट मे गड़बड़ी । मान सम्मान मिलेगा । रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे

*मकर* मांगलिक कार्यो में खर्च । यात्राएं अधिक । परिवार में आकस्मिक दुर्घटनाएं । आर्थिक लाभ ।सन्तान की उन्नति होगी ।

*कुम्भ* आर्थिक लाभ अच्छा । मांगलिक कार्य होंगे । स्वास्थ्य पीड़ा । मानसिक तनाव रहेगा । नए वाहन का योग प्रबल ।

*मीन* स्वास्थ्य में सुधार होगा । पति की उन्नति । सन्तान पक्ष की चिंता । घर मे मांगलिक कार्य होंगे तथा धन लाभ का योग ।

जिन राशिवालों के गुरु अशुभ फलदायी है वे निरन्तर ये करें उपाय —
1. केशर का तिलक प्रतिदिन लगाएं ।
2. एक जग पानी मे एक चम्मच हल्दी मिलाकर गुरुवार के दिन पीपल में सींचे ।
3. 5 गुरुवार को 500 ग्राम चना दाल 100 ग्राम घी ,50 ग्राम हल्दी ,एक किलो नमक ,10 रुपिया दक्षिणा सहित शिव मंदिर में दान करे ।
4. पीली डोरी गूंथकर हाथ में धारण करे
5. गुरुवार को गाय को बेसन का पिंड खिलावे ।
– गिरवर प्रसाद बिस्सा
– 9413481194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *