राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने पैरामेडिकल, नर्सिंग, बीपीटी व फार्मेसी में प्रवेश परीक्षा के मांगे आवेदन
बीकानेर । राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने पैरामेडिकल, नर्सिंग, बीपीटी व फार्मेसी में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर रखी गई है।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्धित राजस्थान में स्थित राजकीय / राजकीय स्व-वित्त पोषित / निजी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी, पैरामेडिकल / चिकित्सा महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु ऑन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जो इस प्रकार है-👇
नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 M.Sc Nursing, Post Basic B.Sc. Nursing & B.Sc. Nursing Admissions
पैरामेडिकल प्रवेश सत्र 2021-22 BRT, BMLT, BOph.T., M.Sc. Radiotherapy Technology and P.G.Diploma in Perfusion Technology Admissions
फार्मेसी प्रवेश सत्र 2021-22 B.Pharm, D.Pharm, M. Pharm & Lateral Entry (B. Pharm-Sem III) Admissions
बीपीटी (फिजियोथेरेपी) प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 B.Ph. Admissions
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रारम्भ तिथि 15.11.2021 (सोमवार) सायं 5:00 बजे से।
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 06.12.2021 (सोमवार) मध्य रात्रि (12:00 बजे) तक।
ऑनलाईन (कम्प्यूटर बेस्ड) प्रवेश परीक्षा की तिथि 3rd / 4th Week of December 2021 (वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।)
ये आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन सम्पादित की जाएगी। बिना ऑनलाइन आवेदन किए सीधे ही प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क जमा कराने के निर्देश
- अभ्यर्थी द्वारा Information booklet की पालना कर E-mitra/Debit card / Credit card / Internet banking/mobile wallets से आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 06.12.2021 (सायं 05.00 बजे) तक हैं।
- ध्यान रहे कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध सम्बन्धित कोर्स की Information booklet एवं Instructions for filling on-line application form इत्यादि को ध्यान पूर्वक पढ़े। नवीनतम सूचनाओं के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट www.ruhsraj.org को नियमित रूप से देखते रहें।