BikanerAstrology

नव वर्ष 2077 में अकल्पनीय घटनाओं का योग , यह रहेगा घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

Bikaner News. 25 मार्च 2020 बुधवार को रेवती नक्षत्र और कर्क लग्न में कालसर्प योग के साथ नूतन वर्ष प्रवेश हो रहा है , वर्ष का राजा बुध और मंत्री चंद्र है, नैसर्गिक रुप से बुध का शत्रु चंद्र है इस वर्ष में आश्विन मास अधिक है अर्थात आश्विन मास पुरुषोत्तम मास है इस दिन से चैत्री नवरात्रि चालू होगी नवरात्रि में घट स्थापना का शुभ समय 6:40 से 9:37 तक है नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना करने से जीवन में आने वाली आपदाओं से छुटकारा मिलता है इस वर्ष में आश्विन अधिक मास है अतः आश्विन मास के पश्चात देश मे खुशहाली आएगी । वर्ष सामान्यतः मिश्रित फलदाई है 21 जून 2020 को कंकण आकृति सूर्य ग्रहण का योग बन रहा है शासक वर्ग और प्रजा के लिए अमंगलकारी है महामारी का प्रकोप, संक्रमण की व्याधियों से पीड़ा अंतरिक्ष में विस्फोट के कारण वर्षा जनित पानी प्रदूषित होने से त्वचा रोग , श्वास तथा पुरातन संक्रमण पैदा करने वाली बीमारियों का प्रकोप बढ़ेगा । विश्व के सभी देशों में राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक अस्थिरता का योग आर्थिक आपातकाल की स्थिति बनेगी राष्ट्रीय अध्यक्षों के लिए अरिष्टदायी है । इस वर्ष में जिन जातकों के चंद्र, बुध और गुरु की दशा है वह लोग गुरु,चंद्र और बुध का उपाय करें ताकि जीवन में सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा ।

विशेष अनुरोध सभी से निवेदन है कि वह इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों में शेयर करें ताकि सभी लोग सजग होकर हर आपदा का मुकाबला कर सकें केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी निर्देशों का पालन अवश्य करें ।
“सुरक्षा ही जीवन है”
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें –
पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा

मोबाइल नंबर 9413481194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *