BikanerExclusiveHealthSociety

भारत की नई उपलब्धि
मोदी सरकार : कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ पार

बीकानेर में रांका ने मनाया जश्न, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
बीकानेर। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में भारत ने गुरुवार को एक बड़ा इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत में टीकाकरण का आंकड़ा गुरुवार को 100 करोड़ को पार कर गया। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन प्रदान कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

प्रदेश सहसंयोजक रांका ने इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी तथा प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया है। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के नेतृत्व में पब्लिक पार्क, म्यूजियम रोड पर राहगीरों को मिठाई खिला कर व देशभक्ति गीतों के साथ वैक्सीनेशन के 100 करोड़ पार जाने पर जश्न मनाया गया।

महनोत ने बताया कि इस दौरान सुषमा बिस्सा, आशा पारीक, राजेन्द्र व्यास, रमेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, कुलदीप यादव, मनोज पडि़हार, गौरीशंकर देवड़ा, महेश कल्ला, घनश्याम रामावत, टेकचन्द यादव, लोकेश छाबड़ा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, आनन्द सोनी, शंभु गहलोत एवं प्रणव भोजक आदि जश्न में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *