BikanerEducationExclusiveRajasthan

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021
परीक्षार्थियों के लिए बसों की रवानगी का समय व स्थान तय


बीकानेर, 20 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए विभिन्न जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए बसों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा परीक्षा समन्वयक अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि 22 अक्टूबर को रोडवेज बस स्टैंड से प्रातः 8 बजे से रोडवेज की बसें लगातार जोधपुर और जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

इसी प्रकार 23 अक्टूबर को रोडवेज बस स्टैंड से प्रातः 8 बजे तक जोधपुर के लिए बसें चलेंगी। वहीं हनुमानगढ़ के लिए प्रातः 5 बजे से लगातार बसें प्रस्थान करेंगी। श्रीगंगानगर के लिए वेटरनरी कॉलेज होस्टल ग्राउंड से निजी बसों की रवानगी 23 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से लगातार होगी। वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड से निजी बसें जोधपुर और जयपुर के लिए प्रातः 8 बजे से लगातार जाएंगी।

उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को रोडवेज बस स्टैंड से रोडवेज की और पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड से निजी बसें जोधपुर के लिए लगातार चलाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *