भुगतान नहीं किया तो फूंकेंगे सहारा इंडिया और सेबी का पुतला
बीकानेर । रीजनल ऑफिस सहारा इंडिया कार्यालय पवनपुरी में कार्यकर्ताओं और निवेशकर्ताओं द्वारा संघर्ष समिति के बैनर तले रीजनल मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया। बुधवार को करीब 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा सहारा व सेबी के खिलाफ नारेबाजी की गई। सहारा इंडिया पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने अपनी मांग रखी। इस आंदोलन में शामिल महिलाओं व पुरूषों ने रीजनल मैनेजर अब्दुल कामरान को ज्ञापन सौंपा। प्रदशर्नकारियों ने कहा कि बीकानेर के सभी ब्रांच कार्यालयों में भुगतान की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू की जाए। साध ही जिन निवेशकों व जमाकर्ताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके भुगतान की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष किशन गोपाल व्यास ने बताया कि भुगतान के लिए सहारा इंडिया ऑफिस में 7 दिन का समय दिया गया है। भुगतान नहीं होने पर सहारा इंडिया के प्रत्येक कार्यालय पर आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा जिसमें रीजन ऑफिस सेक्टर कार्यालय और बीकानेर के कोटगेट पर सहारा इंडिया और सेबी का पुतला फूंका जाएगा। व्यास ने बताया कि रीजनल मैनेजर अब्दुल कामरान ने आश्वस्त किया है कि भुगतान की समस्या सहारा इंडिया द्वारा जल्द से जल्द पूरी की जाने की कोशिश की जाएगी। समिति के अध्यक्ष किशन गोपाल व्यास ने मांगे नहीं मानने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है।