बीकानेर में आज इस इलाके का एक बालक आया पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में कल एक व्यक्ति के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद आज बीकानेर मूल का एक भी मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट नहीं हुआ, लेकिन यहां रविवार सुबह जैसलमेर जिले के रामदेवरा इलाके का एक 16 वर्षीय बालक कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुआ है। इस बालक की बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर जांच की गई थी जिसमें वह पाॅजीटिव मिला। बीकानेर को शून्य कोरोना जिला बरकरार रखने के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करते रहे।


16 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER RAMDEVRA JAISALMER