हमारे प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट कर रही है विकास की ऐसी दौड़ …
– बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय में ऑनलाइन अटल एफडीपी का हुआ समापन
बीकानेर, 17 सितंबर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आज पांच दिवसीय अटल एफडीपी (13-17 सितंबर,2021) का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के उपसभापति प्रोफेसर एम.पी. पूनिया थे। बतौर मुख्य अतिथि समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रो. पूनिया ने कहा कि एप्लाइड एवं अभियांत्रिकी विज्ञान द्वारा हमें ऐसी तकनीकों को विकसित करना चाहिए जो ग्रीन तथा पर्यावरण हितैषी हो। आज हमारा रहन-सहन बदल रहा है विकास की ऐसी दौड़ लगा रहे हैं जो हमारे प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट कर रही है अतः आज ऐसी समाधान की आवश्यकता है जो हमारे संसाधनों को सुरक्षित रखते हुए तकनीकी विकास के नए आयामों को स्पर्श करे।प्रो.अम्बरीष शरण विद्यार्थी, कुलपति बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि ग्रीन टेक्नोलॉजी सस्टेनेबल डेवलपमेंट आज की आवश्यकता बन गई है। आज पानी ,हवा , सॉइल सभी प्रदूषित हो रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जो नॉनबायोडिग्रेडेबल हैं बढ़ते ही जा रहे हैं उनकी रेडिएशन का नुकसान हम झेल रहे हैं। अतः हमें ऐसे डिवाइसेज बनाने की जरूरत है जो प्रदूषण की समस्या का निवारण करें।कुलपति ने मुख्य अतिथि प्रो.पूनिया का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ.अनु शर्मा कोऑर्डिनेटर, अटल एफडीपी, ने दिवस 5 दिवस में बताई गई विभिन्न रेमेडीज का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया कि बायो कमपोजिट, जीआईएफ(GIS) तकनीकी आदि से हम पर्यावरण की कई समस्याओं का स्थाई निदान कर सकते हैं।डॉ.भूमिका चौपड़ा ने समापन समारोह का संचालन किया। डॉ शिखा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस एफडीपी के माध्यम से हमें कई इकोफ्रेंडली तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई।