उद्यमियों ने मंडल रेल प्रबंधक से बीकानेर की रेल समस्या एवं समाधान पर की चर्चा
बीकानेर । जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवम अनंतवीर जैन ने राजीव श्रीवास्तव का मंडल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया । तत्पश्चात मण्डल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, अपर मण्डल रेल प्रबंधक एन के शर्मा एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश के साथ बीकानेर की रेल समस्या एवं उनके समाधान हेतु चर्चा की । प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गाड़ी संख्या 12403/12404 प्रयागराज एक्सप्रेस को बीकानेर तक विस्तारित किया जाए क्योंकि यह गाड़ी प्रयागराज से जयपुर के मध्य चलती है ओर रेल मंत्री ने दिसंबर 2020 में इस गाड़ी को बीकानेर तक विस्तारित करने की स्वीकृति दी है लेकिन इस गाड़ी का अभी तक बीकानेर तक विस्तार नहीं हुआ है, जबकि बीकानेर के रेल यात्रियों को इस गाड़ी के विस्तारित होने से मथुरा- वृन्दावन जाने के लिए सीधा रेल सम्पर्क हो जाएगा | साथ ही गाड़ी संख्या 06151/06152 हजरत निजामुदीन-चेन्नई सेन्ट्रल साप्ताहिक गरीब रथ का विस्तार बीकानेर तक किया जाए । इस गाड़ी का रैक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर 28 घंटे खड़ा रहता है | बीकानेर तक विस्तारित करने में कोई अतिरिक्त रैक की आवश्यकता नहीं रहेगी और गाडी संख्या 12979/12980 त्रिसाप्ताहिक जयपुर बांद्रा टर्मिनल होलीडे एक्सप्रेस को बीकानेर तक विस्तारित किया जाए क्योंकि बीकानेर से मुंबई के लिए वाया रतनगढ़ चुरू जयपुर कोई भी ट्रेन नहीं है | इसी तरह गाड़ी संख्या 14719/14720 बीकानेर विलासपुर साप्ताहिक अन्त्योदय एक्सप्रेस को पुन: प्रारंभ किया जाए क्योंकि यात्रीभार के आभाव में इस गाड़ी को बंद कर दिया गया था | अगर इस गाड़ी को बीकानेर से वाया रतनगढ़ चूरू सीकर जयपुर कोटा चलाया जाता है तो रेल्वे को सम्पूर्ण यात्रीभार मिलेगा । साथ ही बीकानेर से जयपुर के मध्य वाया रतनगढ़ चूरू सीकर इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए क्योंकि इस सम्पूर्ण क्षेत्र के व्यापारी व उद्यमी एवं आम नागरिकों का जयपुर काफी आना जाना रहता है । इसके साथ ही बीकानेर में रेल्वे के इन्लेंड कंटेनर डिपो की स्थापना करवाने के प्रयास किअए जाए क्योंकि बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा और बेरोजगारों को रोजगार मुहेया हो सकेगा, निर्यात सुलभ होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा | वर्तमान में बीकानेर में कम से कम 23000 कंटेनर का आयात निर्यात होता है । साथ ही बीकानेर – हावड़ा के मध्य जो वर्तमान में गाड़ी 3 दिन के लिए चलाई गई है इस गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाए एवं बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलवाई जाए में ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके | साथ ही बीकानेर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 व 6 पर लिफ्ट लगवाने की भी व्यवस्था की जाए ताकि वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगों को आने जाने में सुविधा हो सके । इस पर मण्डल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने सभी बिन्दुओं पर गहनता से विचार करते हुए शीघ्र ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया ।