होम साइंस कॉलेज में हरियाली के बीच मनाई हरियाळी तीज
बीकानेर,11 अगस्त। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में स्थित गृहविज्ञान महाविद्यालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट की महिला सदस्यों ने मिलकर हरियाली तीज उत्सव मनाया। अधिष्ठाता होम साइंस कॉलेज डॉ विमला डुंकवाल ने बताया कि सभी जगह हरियाली तीज आज मनाई जा रही है। पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने व्रत रखा है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज या हरियाली तीज कहते हैं। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव जी की पूजा करती हैं। दूसरे दिन सुबह स्नान और पूजा के बाद व्रत पूरा करके पारण करती हैं। इस अवसर पर दोनों इंस्टिट्यूट की महिलाओं ने हरियाली बनाए रखने का संकल्प लिया एवं हर्षोल्लास से उत्सव बनाया ।