BikanerExclusive

ऊर्जा मंत्री ने किया शहरी स्वास्थ्य केंद्र के प्रतीक्षा कक्ष का लोकार्पण

बीकानेर। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा एवं द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा ने गुरूवार को रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नं 7 में प्रतीक्षा होल व जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस प्रतीक्षा होल के निर्माण में स्व. मूलचंद डागा, स्व. छ्त्तूलाल गहलोत, रतनलाल किशनलाल चांडक एवं मूलचंद नवलखा की स्मृति में उनके परिवारजनों ने सहयोग किया। साथ ही पचीसिया ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नं 7 वेक्सीनेसन के मामले में पूरे जिले में तीसरे नंबर पर रहा है। डॉ. कल्ला ने उत्कृष्ट वेक्सीनेसन कार्य के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. दाऊदी की सराहना कर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही डॉ. कल्ला ने श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा एवं द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बनाए जा रहे 450 बैड के मेडिसिन विंग के निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए इसे पूरे संभाग के रोगियों के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, बी.जी. व्यास, वीरेंद्र किराड़ू, विनोद गोयल, अनिल कल्ला, रमेश अग्रवाल, नरेश मित्तल, शेलेन्द्र यादव, राकेश गहलोत, चंद्रप्रकाश नवलखा, सुरेंद्र भादाणी, मनी चांडक, जयकिशन अग्रवाल, शिवरतन पुरोहित, श्रीधर शर्मा, निर्मल पारख, हरिकिशन गहलोत, कुंदनमल बोहरा, अशोक मूंधड़ा, राजीव शर्मा, दिनेश वत्स, मक़सूद अहमद, आदर्श शर्मा, भंवरलाल चांडक, सुभाष मित्तल, ऐवंत डागा, अमित डागा, मोहित डागा, डॉ. जितेंद्र आचार्य, विजय जैन, अश्विनी पचीसिया, राजकुमार गहलोत, पारस डागा, एडवोकेट कन्हैयालाल आचार्य, सुरेश पेडीवाल, विनोद जोशी, रोहित पच्चीसिया, कमल राठी, प्रद्युमन पुरोहित आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *