नियमित गश्त के अभाव में खारा औद्योगिक क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं
– बीते सप्ताह चोरी हुए सैंकड़ों लोहे की पाइपों की नहीं हुई बरामदगी
– बीकानेर जिला उद्योग संघ ने उच्च शिक्षा मंत्री को घटना की जांच में देरी को लेकर सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी को खारा में हुई चोरी की घटना का खुलासा एवं माल बरामदगी में हो रहे विलंब को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मोदी वेयर हाउस ग्राम खारा की मुख्य सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। जहां बीती 2 जुलाई को निर्माण स्थल से 387 लोहे के पाइप चोरी हो गए थे। चोरी की इस घटना की जानकारी जामसर थाने में दे दी गई, लेकिन आज तक ना कोई गिरफ्तारी हुई है और ना ही माल की बरामदगी हुई है। साथ ही यह भी बताया कि खारा औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कई समय से चोरियों का सिलसिला जारी है। इन चोरियों को रोकने के लिए नियमित गश्त की व्यवस्था भी करवाई जाए। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर स्पेशल टीम द्वारा अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर माल बरामद करवाने एवं नियमित गश्त करवाने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर कारोबारी नरेश मित्तल, शंभूदयाल गुप्ता एवं पवन पचीसिया उपस्थित रहे।