बीकानेर दाल मिलर्स का दो दिन कारोबार बंद रखने का आह्वान
बीकानेर । स्टॉक सीमा के विरोध में दाल मिलर्स ने 2 दिन कारोबार बन्द रखने का आह्वान किया है। बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल एवं सचिव राजकुमार पचीसिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2 जुलाई 2021 को जारी स्टॉक सीमा से संबंधित आदेश के विरोध स्वरूप बीकानेर दाल मिल एसोसिएशन द्वारा सभी दाल मिलो से 6 एवं 7 जुलाई को कारोबार बंद रखने का आह्वान किया गया है और धीरे धीरे इस आंदोलन को देशव्यापी भी बनाया जाएगा। ताकि केंद्र सरकार को अपने इस तानाशाही निर्णय को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़े ।
