सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करने जिला कलक्टर ने देर रात किया शहर का सघन दौरा
बीकानेर, 30 जून। शहर की सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार देर रात शहर का सघन दौरा किया।
उन्होंने कलक्ट्रेट से उरमूल सर्किल, गजनेर रोड, सर्वोदय बस्ती, मुक्ता प्रसाद रोड, पूगल रोड, करमीसर फाटा, करमीसर रोड, श्रीरामसर, सुजानदेसर, गंगाशहर, भीनासर, नोखा रोड, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, पवनपुरी मेन रोड, मेडिकल कॉलेज रोड, जेएनवी मेन रोड, खतूरिया रोड, अशोक नगर रोड, जयपुर रोड, हल्दीराम प्याऊ, म्यूजियम सर्किल, गांधीनगर, करणी नगर, गंगानगर रोड आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइटें चालू रहें, इसके मद्देनजर नगर निगम और नगर विकास न्यास आपसी समन्वय रखें। उन्होंने कहा कि बंद स्ट्रीट लाइट से सम्बंधित शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए। इस दौरान रूट की बंद स्ट्रीट लाइट्स का चिन्हीकरण किया गया तथा इन्हें आगामी सात दिनों में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सात दिनों बाद पूरे रूट का पुनः विजिट किया जाएगा, इस दौरान यदि कोई लाइट बंद रही तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम और न्यास के अभियंताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार रोड लाइट्स का नियमित निरीक्षण किया जाए। निगम आयुक्त और न्यास सचिव भी इसकी मोनिटरिंग करें। शहर की प्रत्येक रोड लाइट चालू रखना सर्वोच्च प्रथमिकता हो, इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं रहे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र पुरोहित, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी सहित बीकेईएसएल के मौजूद रहे।