शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु ट्रस्ट की रजत जयन्ती पर होंगे अनेक आयोजन
बीकानेर । शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट की वर्चुअल बैठक आज आहूत की गई । ट्रस्ट अध्यक्ष आर के शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में गत् बैठक की पुष्टि की गई । ट्रस्ट के वार्षिक लेखों की प्रस्तुति कोषाध्यक्ष चन्द्रकांत शर्मा ने की जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । बैठक में सदस्यता अभियान, सदस्यता और प्रकाशन सहयोग की दरों में संशोधन पर विचार किया गया । ट्रस्ट के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर इस वर्ष अनेक कार्यक्रम किये जाने पर विचार विमर्श किया गया । ट्रस्ट वृहद सम्मेलन के साथ साथ विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित करेगा । इस दौरान उच्च शिक्षा समिति के साथ समाज की प्रतिभाओं को छात्रवृति भी प्रदान करेगा । लेखक संवाद सम्मेलन व प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर लघु सम्मेलन कर सामाजिक सरोकर के विषयों पर मंथन भी किया जाएगा । सिल्वर जुबली वर्ष में मासिक प्रकाशन के अलावा विशेष सामग्री प्रकाशित कर इस वर्ष को यादगार वर्ष बनाये जाने पर भी निर्णय लिया गया । बैठक में ट्रस्टी स्व. कन्हैया महाराज, संवित् सोमगिरि महाराज सहित अन्य स्वजातीय के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में आर के शर्मा, सीके शर्मा, प्रसन्न कुमार शर्मा, हरीश बी शर्मा, जयपुर के ओ पी शर्मा, जोधपुर के महिपाल शर्मा, सोजत से कुमकुम शर्मा सहित भुवनेश शर्मा, कनय शर्मा व शरद शर्मा ने विचार व्यक्त किये ।

