अपना घर आश्रम ने मनाया योग दिवस
बीकानेर । माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर आश्रम रानीबाजार बीकानेर जो कि दीन-हीन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस, आश्रयहीन, परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं पीड़ित मानव मात्र की सेवा में संचालित है | अपना घर आश्रम के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया की हर साल 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मानाया जाता है पिछले साल की तरह इस साल भी आश्रम में आवासित प्रभु आवासियों ने योग में हिस्सा लिया | हर बार योग दिवस पर अलग थीम रखा जाता है | इस बार का थीम योग के साथ रहें,घर पर रहें | बता दे की साल 2013 से आश्रम में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी तबसे प्रतिदिन प्रभु आवासियों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना रखा है और बड़े ही उत्साह और मनोयोग के साथ योग को आत्मसात किए हुए है। यही एक मात्र ईलाज है जिससे प्रभु आवासी स्वस्थ होने का अनुभव महसूस करते है | ऐसे में अपना घर आश्रम ने आज 8वां योग दिवस मनाया | आश्रम में आवासरत प्रभुजी सहित सभी सेवादारों ने योग गुरु दीपक शर्मा, गोविंद ओझा और योगेश प्रजापत के निर्देशन में योगासन किए। योगदिवस के अवसर पर माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश सचिव किशन लोहिया सहित राजू शर्मा, मेघराज भोजक,सोनू कुंतल सहित सभी सेवा साथी शामिल हुए। अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा की वर्तमान समय में योग की भूमिका और भी अधिक हो गई है | स्वस्थ रहने के साथ ही योग तनावमुक्त रहने में भी मदद करता है |