वन व वन्य जीवों का संरक्षण है आवश्यक : डॉ. अर्पिता गुप्ता
बीकानेर 20 जून। वन व वन्य जीवों के संरक्षण जागरूकता के लिए मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा बाघ सखा टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का बीकानेर मे आयोजन किया जा रहा है।
इसकी सह आयोजक आर. एल. जी. फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ अर्पिता गुप्ता ने बताया की रविवार को कार्यालय में रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को पेंटिंग के लिए नि:शुल्क टी शर्ट वितरित की गई।
बीकानेर शहर व गांव से लगभग 100 प्रतिभागी प्रतियोगिता में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं|
इस प्रतियोगिता मे हर उम्र के महिला, पुरुष भाग ले सकते हैं।
कार्यक्रम की अतिथि डॉ. आशु मलिक ने बताया इस प्रतियोगिता के वन संरक्षण के संदेश के साथ दो प्रमुख उद्देश्य हैं पहला कलाकारों की पेंटिंग प्रतिभा को सम्मानित करना व दूसरा पेंटिंग की गई टी-शर्ट जरूरतमंद बच्चों को पहना कर मुस्कुराहट बाँटना।
डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि लोगों का उत्साह देखते हुए रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाकर 22 जून कर दी गई है। इसके लिए 8946940980 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेश गुप्ता, हसन खान, भवानी सिंह, तनय गुप्ता, नितिन सेवग ,महक गुप्ता, किशन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।