बीकानेर में आज इन इलाकों से कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में आज बस आधा दर्जन कोरोना मरीज ही रिपोर्ट हुए हैं। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 सेम्पल पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से चार अन्य जिलों के है और शेष 6 बीकानेर जिले के हैं। इन इलाकों से आए पाॅजीटिव 👇
जस्सूसर गेट, वैद्य मघाराम काॅलोनी, मोटावंता गजनेर, सुजानदेसर गंगाशहर, पवनपुरी, चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़, गंगानगर व मरुधर नगर।