बीकानेर में डेढ़ सौ के आस-पास अटका कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा
बीकानेर। बीकानेर में आज शाम जारी हुई दूसरी लिस्ट में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 60 के अंक आस पास नज़र आया है। लिस्ट के अनुसार बीकानेर में आज शाम 63 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। वहीं सुबह 90 सैम्पल पाॅजीटिव आए थे। इस प्रकार गुरुवार को बीकानेर में 153 पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। बता दें कि बीते बुधवार को भी 153 पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए थें।