AstrologyBikanerExclusive

23 मई से 11 अक्टूम्बर तक
प्राकृतिक प्रकोप और कोरोना की लहर पर लहर

न्याय के देवता शनि की वक्र चाल

बीकानेर। न्याय के देवता शनि 23 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से 11 अक्टूम्बर को सुबह 7 बजकर 48 मिनट तक अपनी वक्र चाल से कुल 141 दिन तक विचरण करेगे । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार शनि मंगल का षडाष्टक योग चल रहा है । दो जून से 20 जुलाई तक मंगल कर्क राशि मे रहेगा तब मंगल शनि का समसप्तक योग बनेगा । मंगल नीच का शनि नक्षत्र का होगा ।

6 अप्रेल से 6 सिम्बर के बीच के ग्रहयोगनुसार पूरे विश्व मे अकल्पनीय राजनीतिक घटनाक्रम घटित होंगे ।परस्पर युद्ध और सत्ता परिवर्तन होगे । वैश्वक अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ेगा । विश्व की बड़ी बड़ी कम्पनियां दिवालिया घोषित होगी । सामाजिक और धर्मिक उन्माद का योग । न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले होंगे । बाजार मे मामुली मंदी का योग हैं ।

प्राकृतिक प्रकोप के कारण अवांछित वर्षा ,भुकम्प ,भूस्खलन , ज्वालामुखी फटने ,ग्लेशियर पिघलने ,बर्फीले तूफान ओर आगजनी की घटनाओं से आमजन को परेशानी और शासन प्रशासन के लिए चुनोती भरा रहेगा ।

राजनीतिक हस्तियों की क्षति का योग पूरे विश्व मे अराजकता की सुनामी आएगी ।

कोरोना संक्रमण अपने विविध रूपो में फैलेगा । यह छद्म रूप से आक्रमण करेगा जिससे विश्व मे अनेकानेक चुनोतियाँ खड़ी होगी । इस पर काबू पाने के लिए निर्मित वैक्सीन की सार्थकता को लेकर विश्व के वैज्ञानिकों में निरन्तर मतभेद बना रहेगा । इसके वितरण को लेकर भी सभी देशों में खींचतान चलती रहेंगी । जिससे आम नागरिकों में असमंज बना रहेगा ।

जिनकी राशि से ढैया औऱ साढ़े सत्ती चल रही है, उनको सावधानी से कार्य करना चाहिए । उन्हें शारीरिक , मानसिक और आर्थिक नुकसान का योग बन रहा हैं ।


इन राशि वालों के लिए इस प्रकार है –

मेष – राजपक्ष से लाभ, धन प्राप्ति में रुकावट,पिता को लाभ शुभ और अशुभ दोनो फल मिलेंगे ,यात्रा योग प्रबल खर्च भी होगा ।

वृष- राजयोग प्रबल,धन लाभ,सन्तान की उन्नति, घर मे मंगलकार्य होंगे यश मिलेगा

मिथुन शनि का ढैय्या ओर लोहे का पाया है , इसलिए शारीरिक पीड़ा, कुटुम्ब में आकस्मिक दुर्घटनाओं का योग आर्थिक नुकसान होगा , यात्रा योग प्रबल ।

कर्क – यश अपयश का योग ,अनायास धन लाभ, घर मे आकस्मिक दुर्घटनाओ का योग , स्त्री पक्ष की चिंता ,खर्च अधिक

सिंह – धन लाभ,रोग शत्रुओ का जोर, मुकदमेबाजी में विजय, ससुराल पक्ष की चिंता, सन्तान की उन्नति , माता को कष्ट।

कन्या – आर्थिक उठापटक रहेगी,व्यवसाय की चिंता ,पिता को लाभ,किसी मुकदमे में हार मिलेगी,यात्रा योग ,स्वास्थ्य पीड़ा होगी ।

तुला शनि की ढैय्या व लोहे का पाया है , इसलिए मानसिक ,शारीरिक पीड़ा को योग ,धन हानि ,बेकार के विवाद से परेशानी,मांगलिक कार्यो में बाधाएं,परिवार में अशान्ति ,प्रबल कर्ज योग है।

वृश्चिक – जमीन सवारी का लाभ , स्थान परिवर्तन का योग ,मानसिक तनाव,धन लाभ,पारिवारिक समस्याएं होगी।

धन – शनि की धन शनि की साढ़ेसाती चांदी के पाए में चालू होगी सो धन प्राप्ति कठिनता से होगी,पारिवारिक समस्याओं का निदान निकलेगा ,स्वास्थ्य पीड़ा ,यात्रा में नुकसान

मकर – शनि की साढे सती सोने के पाए में चालू होगी स्वास्थ्य पीड़ा, आय के साधन बनेंगे, सन्तान की उन्नति,अनावश्यक खर्च यह समय शुभ – अशुभ दोनो फल देगा।

कुम्भ- शनि की साढ़े सती लोह के पाए में है परिवार में दुर्घनाओं का योग,खर्च अधिक,कार्य क्षेत्र में मुश्किलें होगी, घर वाहन का योग ,सन्तान की उन्नति होगी ।

मीन – धन लाभ ,जमीन का सुख मिलेगा, सन्तान पक्ष की चिंता,कार्य क्षेत्र में तकरार का योग, पत्नी पीड़ा,स्वास्थ्य पीड़ा का योग ।

पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा
9413481194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *