BikanerExclusiveHealth

होम क्वारंटीन प्रोटोकॉल व सर्वे की गुणवत्ता पर रखेंगे नजर

बीकानेर शहर में कोरोना पर लगाम लगाने जोनल अधिकारियों की बैठक आयोजित

बीकानेर, 17 अप्रैल। बीकानेर शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम कसने शहर के सभी 9 जोनल अधिकारियों व शहरी यूपीएचसी के प्रभारियों की बैठक शनिवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित की गई। संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी ने शहर में चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बिना लक्षणों अथवा सामान्य लक्षणों के साथ पॉजिटिव है उन्हें घर पर क्वारेन्टीन रखा जाए तथा वे होम क्वारेन्टीन के नियमों का उल्लंघन न करें इस पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके लिए शहर भर में बनाई गई टीमों की मदद ली जाए। उन्होंने नर्सिंग विद्यार्थियों आशा सहयोगिनियों व अन्य कार्मिकों द्वारा जारी घर-घर सर्वे अभियान में मॉनिटरिंग द्वारा गुणवत्ता को बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उप निदेशक डॉ राहुल देव हर्ष व डॉ संदीप अग्रवाल ने कॉविड पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों के घर पर की जाने वाली गतिविधियों व प्रोटोकॉल पर विस्तार से तकनीकी चर्चा की। उन्होंने पूरे समाज को कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में साथ के लिए जोड़ने का आह्वान किया।
सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर शीघ्रातिशीघ्र फोन पर उनसे संपर्क कर पूरी जानकारी दी जाए और बताया जाए कि जल्द से जल्द उन्हें दवाई पहुंचाई जाएगी ताकि किसी प्रकार की मानसिक परेशानी मरीज को ना हो। इसके बाद सभी जोनल प्रभारी न्यूनतम समय में प्रत्येक मरीज तक पहुंच कर दवा व होम आइसोलेशन की जानकारी टीमों के मार्फत पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन द्वारा सहयोग के लिए कार्मिकों के दल बनाए हुए हैं उनका समुचित सहयोग लिया जाए और कहीं लापरवाही दिखने पर उसकी सूचना भी दी जाए। होम क्वॉरेंटाइन के नियमों, प्रोटोकॉल अनुसार दवाइयों के सुचारू वितरण, एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइड का छिडकाव तथा सैंपलिंग पर मंथन हुआ। बैठक में आरसीएचओ डॉ आरके गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर, डीटीओ डॉ सीएस मोदी, डॉ रमेश गुप्ता, डॉ मुकेश जनागल, डॉ एम ए दाऊदी, डॉ बिंदु गर्ग, डॉ अमित गोठवाल, डॉ पुष्पेंद्र शेखावत, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, डीपीएम सुशील कुमार, डॉ मनुश्री सिंह व डॉ गजेंद्र सिंह सहित समस्त यूपीएचसी प्रभारी व पीएचएम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *