बीकानेर में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट
बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। आज जारी हुई पहली लिस्ट में 178 पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं उन में से नागौर और गंगानगर के एक एक है तथा शेष 176 पाॅजीटिव बीकानेर के हैं। इसी के साथ बीकानेर में इस माह में 15 दिन में 1364 पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं। द इंडियन डेली की अपील है कि सभी बीकानेरवासी सरकारी गाइडलाइन की पालना करें। लिस्ट थोड़ी देर में उपलब्ध होगी।

