लो रात होते होते फिर बढ़ गया कोरोना का आंकड़ा, देखें लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में आज रात होते होते फिर कोरोना का आंकड़ा बढ़ गया है। सीएमएचओ डाॅ सुकुमार कश्यप ने बताया कि रविवार को बीकानेर में कुल 136 पाॅजीटिव आए हैं। सौ से ज्यादा पाॅजीटिव आना बेहद चुनौतीपूर्ण और चिंताजनक है। औसतन करीब 70 मरीज रोजाना आ रहें हैं । ऐसे में सभी बीकानेरवासियों की मोरल ड्यूटी बनती है कि वे सरकारी गाइडलाइन की पालना ईमानदारी से करें वरना बाजी हमारे हाथ से निकल जाएगी तो बेहद पछतावा होगा।


