सोफिया की अंजलि व्यास साइंस ड्राइंग काॅम्पीटिशन में रही प्रथम
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की खण्ड स्तरीय विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता
बीकानेर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को विभागीय परिसर में खण्ड स्तरीय विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 11वीं की छात्रा अंजलि व्यास अपने ग्रुप में प्रथम पुरस्कार हासिल करने में सफल रही। अंजलि ने डिजिटल इंडिया विषय पर शानदार ड्राइंग बनाई। संभागीयों को तीन ग्रुपों में बांटा गया। प्रतियोगिता में पांचवी तक के छात्रों को विभिन्न विषयों पर विज्ञान सम्बन्धी चित्र बनाने को कहा गया। वहीं छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत विषय पर चित्र बनाने को कहा गया। कक्षा 1 से 5 प्रथम ग्रुप, कक्षा 6 से 8 द्धितीय ग्रुप एवं कक्षा 9 से 12 तक तृतीय ग्रुप। प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप में प्रथम रहे छात्र को 1200 रूपए द्धितीय रहे छात्र को 800, तृतीय रहे छात्र को 400 एवं 2 सांत्वना पुरुष्कार 200-200 रूपए नगद दिए गए। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। कार्यालय के कार्यालयध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक संभागी को ड्रांइग शीट, कलर, पेन्सिल, रबर तथा कटर आदि सामग्री विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। प्रतियोगिता के लिए विशेषज्ञ के रुप में सेवानिवृत प्राचार्य, काॅलेज षिक्षा के पंकज गोस्वामी एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीकानेर के सेवानिवृत अधिकारी अरूण शाण्डिल्य ने निर्णायक का कार्य किया। पंकज गोस्वामी द्वारा संभागीयों को चित्रकला के सम्बन्ध में ध्यान रखने वाली बातों सहित कला की बारीकियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
ये रहे विजेता
ग्रुप 1 ग्रुप 2 ग्रुप 3
प्रथम- आयुष मीणा प्रथम- वंषीका बारठ प्रथम- अंजली व्यास
द्वितीय- अवीषा द्वितीय- पीयूष चंदनानी द्वितीय- मुस्कान पुनिया
तृतीय- अंचिका चैधरी तृतीय- दृष्टि रावत तृतीय- माधुरी सोनी
सांत्वना – विदूषी मंडल सांत्वना – नैतिक चैधरी सांत्वना – टीना सुथार
सांत्वना- दिशांत सांत्वना- श्रेष्ठा स्वामी सांत्वना- सिमरन मीणा