BikanerExclusiveSociety

विफा का शिविर: ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने में दिखा जबरदस्त उत्साह

5
(1)

शिविर में ईडब्ल्यूएस के 2500 और मूलनिवासी प्रमाण पत्र के 500 से अधिक आवेदन प्राप्त

– शिविर दूसरे दिन भी जारी रहेगा

बीकानेर 10 अप्रैल। विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आज गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगेची में ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र हेतु निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया ।शिविर प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास ने बताया कि ईडब्ल्यूएस हेतु 2500 व मूल निवासी प्रमाण पत्र हेतु 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर प्रमाण पत्र जारी करने का प्रयास रहा बाकी आवेदकों के डाक्यूमेंट जमा किए गए जिनके आगामी दिनों में जारी करने का प्रयास रहेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्य देव भगवान परशुराम के तेल चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला, राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक, बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलनारायण पुरोहित,पूर्व अध्यक्ष अजय पुरोहित, विफा संस्थापक सदस्य पूर्व पार्षद परमानंद ओझा व कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित, विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित, प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत,नंदकिशोर गालरिया, रमेश जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, लालचन्द उपाध्याय, जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास व अन्य मौजूद रहे ।

विफा जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि आवेदकों की संख्या और जागरूकता को देखते हुए यह शिविर दूसरे दिन भी निरन्तर जारी रहेगा और जिन आवेदकों के डॉक्यूमेंट जमा किए गए है उनको आगामी दिनों में दोनों प्रमाण पत्र प्रशानिक स्वीकृति के बाद जारी कर दिए जाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित ने ईडब्ल्यूएस में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को अवगत करवाया और डाॅ कल्ला ने पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत हूं और विप्र फाउंडेशन परिवार द्वारा आयोजित इस अनूठे शिविर हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों संग अभियान में इन मुद्दों को प्रमुखता से लिया जाएगा।

प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य ने कहा कि ये ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी ,राशन कार्ड,व अन्य जरूरी कागज़ातों के शिविर आगामी दिनों में प्रत्येक वार्डो में प्रस्तावित है जिस हेतु संगठन की कार्ययोजना तैयार है ।

युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया शिविर के विधिवत सफल आयोजन हेतु युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व मुख्य संगठन के सभी कार्यकर्ता बन्धुओ ने अथक प्रयास किया।

युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन के शिविर का मूल उद्देश्य विप्र बन्धुओ सहित सर्वजातीय बन्धुओ को एक छत के नीचे सभी कार्य सम्पन्न करवाना था और ये शिविर आगामी दिनों में प्रत्येक वार्ड और पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ।

प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत व प्रदेश सचिव अरुण कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बीकानेर नगर निगम पार्षद सुधा आचार्य,दुलीचंद शर्मा,प्रदीप उपाध्याय व दुर्गादास छगाणी व एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित सेंट्रल नोटेरी एडवोकेट विजय आनंद पुरोहित एडवोकेट दीपा खत्री,श्याम सुंदर व्यास,उमेश हर्ष,विवेक व्यास,ने आवेदकों के दस्तावेजों को सत्यापित करने व प्रमाण पत्र जारी करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।

जिला महामंत्री योगेश बिस्सा व नारायण पारीक ने बताया कि उपरोक्त शिविर में जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस की पूर्णत:पालना की गई ।

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता पारीक ने बताया कि प्रदेश महामंत्री आशा पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य,जिला महामंत्री अनुराधा आचार्य,मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,देहात अध्यक्ष सीमा मिश्रा,लक्ष्मी कश्यप,सीमा पारीक सहित महिला प्रकोष्ठ ने भी सुनियोजित तरीके से सक्रियता दिखाते हुए व्यवस्थाओं को संभाला।

युवा उपाध्यक्ष हेमन्त शर्मा महामंत्री जितेंद्र भादाणी ने बताया कि विफा के प्रमुख योगेश बिस्सा,गोविंद चुरा,नारायण पारीक,लोकेश माहर, विजय ओझा,मयंक शर्मा,प्रियांशु शर्मा,नरेश शाकद्वीपीय, संजय पाइवाल,पवन पाइवाल,सोहन सिंह राजपुरोहित,गौरव स्वामी,मनोज पारीक,सुभाष पुरोहित, रवि पुरोहित, वसुनन्दन पुरोहित, वीरेंद्र,घनश्याम ओझा,राजीव जोशी, हरीश ओझा,नारायण ओझा,गिरधर जोशी,सुभाष पुरोहित,केसी ओझा सहित सभी प्रमुख विप्र पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धुओ ने सक्रिय भूमिका निभाकर शिविर का विधिवत संचालन किया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply