कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने पर नौ दुकानें अस्थाई रूप से सीज
मास्क नहीं लगाने वाले दस लोगों से वसूले पांच हजार
बीकानेर, 7 अप्रैल। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नगर निगम की कार्यवाही बुधवार को भी जारी रही। निगम द्वारा उपायुक्त पंकज शर्मा तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया के नेतृत्व में गठित दलों में बिना मास्क लगाए प्रमुख मार्गो पर घूम रहे 10 लोगों के खिलाफ पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।वहीं नौ प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज करते हुए उनके विरुद्ध 4 हजार 500 रुपये की शास्ति लगाई। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले तीन लोगों के खिलाफ तीन सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार निगम द्वारा कोविड-19 एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस श्रृंखला में बुधवार को निगम द्वारा कुल 9 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं दाऊजी रोड पर एक, बाबूजी प्लाजा तथा गंगाशहर के मुख्य बाजार पर तीन-तीन एवं स्टेशन से गंगाशहर लिंक रोड पर दो दुकानों को अस्थाई रूप से सीज किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ निगम द्वारा आगे भी सतत कार्रवाई की जाएगी।