BikanerIndiaSociety

पुष्करणा समाज के महानायक मोहन किराड़ू की श्रद्धांजलि सभा 9 को

बीकानेर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद से जुड़े एवं समाज के महानायक मोहन लाल किराड़ू की श्रद्धांजलि सभा 9 अप्रेल को रखी गई है। यह सभा शाम 4 बजे जनेश्वर भवन में रखी गई है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप किशोर व्यास ने समाज बंधुओं से इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का आग्रह किया है। इसके लिए उन्होंने मास्क पहनना आदि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना का पूरा ध्यान रखने की अपील भी की है।

पुष्करणा समाज के इनसाइक्लोपीडिया थे किराड़ू

मोहन लाल किराडू एक ऐसा व्यक्तित्व था जो पुष्करणा समाज के फर्श से अर्श तक सब को जानते थे  तथा अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् के जिला शाखा से राष्ट्रीय कार्यकारणी तक जिम्मेदारी सम्भाल चुके है। किराडू पुष्करणा समाज के प्रति निष्ठावान संगठक व्यक्तित्व थे। समाज के इनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले मोहन किराड़ू देश प्रदेश में पुष्करणा परिवारों की गहन जानकारी रखते थे। कौन किस गौत्र से है, कौन किसका सगा संबंधी है। किस रिश्ते की डोर कहां बंधी और कहां बंध सकती है। इन सब की जानकारी उन्हें रहती थी। मिलनसारिता, जुझारूपन, सरल स्वभाव के धनी किराड़ू द्वारा लोकप्रिय सामाजिक पत्रिका पुष्करणा संदेश के संपादन का दायित्व कौशल को समाज कभी नहीं भूला पाएगा। उन्होंने पुष्करणा समाज से जुड़े तमाम राष्ट्रीय संगठनों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई। पुष्करणा युवक युवती परिचय सम्मेलन,  समाज के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक उत्थान को लेकर किराड़ू का दृष्टिकोण स्पष्ट था। इस दिशा में उन्होंने जो कदम उठाए वे निश्चित रूप से पुष्करणा समाज के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। पुष्टिकर समाज के रामकुमार पुरोहित कहते हैं कि मोहन किराड़ू ने समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार एवं सम्मान समारोह के आयोजन की जबरदस्त पैरवी की और उन्ही के प्रयासों के चलते ऐसे आयोजन सफलता की राह पर चल पड़े हैं। समाज के बच्चे उच्च अंक व उच्च पदों पर प्रतिभा दिखाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। मोहन किराड़ू के ऐसे तमाम भागीरथी प्रयास समाज बंधुओं के जहन में चिरस्थायी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *