BikanerCOVID19-STATSExclusive

बीकानेर में आज फिर पाॅजीटिव मरीज, देखें पूरी लिस्ट

बीकानेर। बीकानेर में आज फिर कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। सीएमएचओ डाॅ सुकुमार कश्यप ने बताया कि आज कुल 322 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से एक मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुआ हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 174 तक पहुंच गया है । यानि बीकानेर में हर रोज औसतन 5 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आ रहे हैं। अभी जानकारी मिली है कि बीकानेर में आज 3 पाॅजीटिव आए हैं उन में से 2 रिपीट पाॅजीटिव है और इनमें से भी एक रिपीट पाॅजीटिव 30 वर्षीय पुरूष चूरू जिले का निवासी है और दूसरा 65 वर्षीय पुरूष जयपुर रोड बीकानेर का निवासी है। बीकानेर में आज 26 वर्षीय महिला एस पी मेडिकल कॉलेज से पाॅजीटिव रिपोर्ट हुई है।

65 M REPEAT POSITIVE BIKANER JAIPUR ROAD BKN
30 M REPEAT POSITIVE CHURU CHURU 26 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER S.P. HOSTEL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *