ओह! राजस्थान में कोरोना 6 हजार पार, पहले वाले हालात, 8 जिलों में आ रहें हैं 50-50 मरीज
बीकानेर। इस बात का बड़ा अफसोस है कि राजस्थान में करीब करीब काबू आ चुका कोरोना अब फिर से नियंत्रण से बाहर हो गया है। प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंचना इस बात का साक्ष्य है। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज एक ही दिन में कुल 852 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ गए हैं। इसके चलते राजस्थान में एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 7358 हो गया है । राजधानी जयपुर में आज एक ही दिन में 62, जोधपुर में 105, कोटा में 114, उदयपुर में 77, डूंगरपुर में 66, अजमेर में 59, राजसमन्द 50 में व सिरोही में 57 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इधर, बीकानेर संभाग में भी हालात बेकाबू हो चुके हैं। संभाग के बीकानेर जिले में 14, चूरू जिले में 1, गंगानगर जिले में 12 व हनुमानगढ़ जिले में 6 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राहत की बात इतनी है आज कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। द इंडियन डेली की फिर से अपील है कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करें। देखें पूरी लिस्ट 👇