नर्सिंग स्टाफ की मांगों को लेकर महासंघ (लोकतांत्रिक) पीबीएम अधीक्षक से मिला
बीकानेर। राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (लोकतांत्रिक) ने नर्सिंग स्टाफ की मांगों से सम्बंधित पिछले माह 19 फरवरी को एक 11 सूत्रीय मांग पत्र पीबीएम अधीक्षक को दिया था जिसमें से कई मुख्य बिंदुओं का अभी भी कोई निस्तारण नहीं हुआ है। उन्ही मांगो को लेकर कर्मचारी महासंघ (लोकतांत्रिक) का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष बनवारी शर्मा के नेतृत्व में आज पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही से मिला। जिसपर अधीक्षक डॉ०सिरोही ने जल्द ही पूरी मांगों के निस्तारण करने का प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया। अधीक्षक डॉ सिरोही को मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में महासंघ (लोकतांत्रिक) के प्रांतीय महामंत्री धूमल भाटी, प्रांतीय महामंत्री (संगठन) रमेश तिवाड़ी, अतिरिक्त महामंत्री सतीश नायक, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष तंवर, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष अनिता फ्लोरेंस, जिलाध्यक्ष रमजान तँवर, जिला उपाध्यक्ष राकेश विशनोई, पीबीएम शाखा के ईएमडी ब्लॉक अध्यक्ष संजय तिवारी, आदि कई महासंघ (लोकतांत्रिक) के साथी मौजूद रहे ।