BikanerExclusiveSports

आज पुष्करणा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में दिखेगा फुटबाल का जुनून

बीकानेर। मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता चल रही है। जहां आज दूधिया रोशनी में फुटबॉल का जुनून देखने को मिलेगा। अब तक हुए मैचों में दर्शकों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। समझदार दर्शक सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते भी नजर आ रहे हैं। कल ए जे जयपुर व यूनाइटेड क्लब अलवर के बीच मैच खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 1 -1 पर रहा। मैच के 14 वें मिनट में यूनाइटेड क्लब अलवर के हार्दिक ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। फिर 20 वें मिनट में जयपुर के अजय सैनी ने गोल करके स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के निर्णायक ने लास्ट सिटी बजाकर टाई ब्रेकर का फैसला लिया जिसमें यूनाइटेड क्लब अलवर ने एजे जयपुर को 5-4 से मात देकर सेमीफाइनल ने जगह बनाई।
समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया कि मुख्य अतिथि राजेश चुरा, मुख्य अतिथि महेश व्यास, श्री लाल भाटी , नवनीत धारीवाल सदर थाना अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
क्लब के मुकेश व्यास व बृजमोहन ने बताया कि मैच में वरिष्ठ खिलाड़ी गोवर्धन व्यास, विजय कुमार जोशी का सम्मान किया गया। वहीं यूनाइटेड क्लब अलवर के मृदुल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। आयोजन सचिव पवन ओझा व अमित व्यास ने बताया कि शनिवार को 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच मारवाड़ क्लब जोधपुर और विजय एफसी जयपुर के बीच शाम साढ़े छह बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मास्टर उदय फुटबॉल क्लब बीकानेर और यूनाइटेड क्लब अलवर के बीच 8 बजे खेला जाएगा। समिति के बाल मुकुंद पुरोहित ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *