BikanerExclusiveSociety

यात्रीगण को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर मिलेगा शीतल पेयजल , रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण

– भामाशाह राजेन्द्र कुमार गर्ग के सौजन्य से हुआ बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण

बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि भामाशाह राजेंद्र कुमार गर्ग के आर्थिक सहयोग से आमजन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बीकानेर जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 6 पर नव निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण भामाशाह के परिवारजन द्वारा किया गया।

भामाशाह राजेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा अपनी माता कमला देवी गर्ग एवं पिता देवराज गर्ग की पुण्य स्मृति में उपरोक्त जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।

स्टेशन अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल एवं प्रकल्प संयोजक कृष्णा बिन्नाणी ने बताया कि मरूभूमि बीकानेर में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आम जन हेतु शीतल पेय जल प्रबंधन के लिए 400 लीटर का वॉटर कूलर मय केज का निर्माण रोट्रेकट क्लब की प्रेरणा से करवाया गया है।

उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अथिति के रूप में कौशल साहू एवं डिस्ट्रिक्ट 3053 के ड़ी.आर.आर सुरेन्द्र जोशी रहे।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष विनोद दम्मानी, सचिव सुनील सारड़ा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, विनय हर्ष डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी, गौरव चौधरी, मेहुल पुरोहित, कमल राठी, सोमेश सोमानी सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे। विदित रहे रोट्रेकट परिवार सर्व समाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प में सदैव अग्रणी रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *