BikanerCOVID19-STATSExclusiveRajasthan

चूरू को छोड़ पूरा बीकानेर संभाग कोरोना की चपेट में, देखें पूरी लिस्ट

बीकानेर। चूरू को छोड़ कर अब पूरा बीकानेर संभाग कोरोना की चपेट में आ चुका है। इसके अलावा राजस्थान के कई जिलों में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार चूरू को छोड़ कर बीकानेर व गंगानगर जिले में एक एक कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं हनुमानगढ़ में 2 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राजस्थान के उदयपुर जिले में आज 43, डूंगरपुर में 36, जयपुर में 32, राजसमन्द में 12, अजमेर व जोधपुर में 10-10 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं । इस प्रकार राजस्थान में एक ही दिन में कुल 195 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में यह बढ़ोतरी बताती है कि कुछ लोगों की लापरवाही कितनी घातक साबित हो रही है। अभी भी वक्त है कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करते रहे ताकि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में सफल हो सकें।

रिकॉर्ड 6,270 बुजुर्गों सहित कुल 9,065 ने लगवाया कोरोना का टीका
शनिवार को एक साथ 83 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

बीकानेर, 05 मार्च। कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण का अभियान धीरे-धीरे परवान पर चढ़ रहा है। शुक्रवार को अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण हुआ। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को 60 वर्ष या अधिक आयु के 6,270 बुजुर्गों ने टीके लगवाए। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 1,662 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। जिले में 75 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर कुल मिलाकर 9,065 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 932 वाइल उपयोग में ली गई। किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 89 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 421 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 155 को पहली डोज व 468 को दूसरी डोज दी गई। निजी अस्पतालों पर 123 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि शनिवार को शहर से लेकर गाँव तक पीबीएम, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, शहरी डिस्पेंसरी व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी मिलाकर कुल 83 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप द्वारा स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *