BikanerBusinessExclusive

रौनक रिनॉल्ट में हुआ काइगर का भव्य अनावरण

बीकानेर। किसान भवन स्थित रौनक रिनॉल्ट शो रूम में गुरुवार को ‘काइगर’ का भव्य अनावरण हुआ। निदेशक जुगल राठी ने बताया कि अनावरण समारोह में नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी , जिला उद्योग संघ की महाप्रबंधक मंजू नैण, कोटगेट व बीछवाल थानाधिकारी मनोज माचरा व मनोज शर्मा, बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, सार्दुल क्लब के अध्यक्ष तेज अरोड़ा, सचिव हनुमान सिंह, गौरव शर्मा, सुरेंद्र बांठिया आदि के मौजूदगी में संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। अग्रिम बुकिंग धारकों को अतिथि आयुक्त गौरी व केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण द्वारा 5 ग्राहकों को डिलवरी दी गई। साथ ही 9 नई बुकिंग भी ली गई। आयुक्त गौरी ने गाड़ी के अत्याधुनिक फीचर्स की प्रशंसा की । राठी ने बताया कि गाड़ी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । अंत में शो रूम प्रबंधक हेमन्त पारीक ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *