महिला हिंसा के खिलाफ प्रदेशभर में कार्यक्रम चलाएगी एआईडीडब्ल्यूए
बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एआईडीडब्ल्यूए) राजस्थान की राज्य कमेटी की रविवार को सर्किट हाउस में बैठक रखी गई बैठक में राजस्थान प्रभारी व केंद्रीय संयुक्त सचिव आशा शर्मा सहित प्रदेशभर की महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में महिला अधिकारों, घरेलू हिंसा, सुरक्षा आदि गंभीर मुर्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता रखी गई। वार्ता में दुर्गा स्वामी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 1 से 8 मार्च तक महिलाओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ पूरे देश में कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही समिति की 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 9 से 12 मार्च तक समिति की उपलब्धियों का प्रचार करते हुए महिला अधिकारों के हनन के खिलाफ जत्थे चलाए जाएंगे। इसके लिए गांव से लेकर प्रदेश तक महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर अलवर से रईसा, हनुमानगढ़ से चन्द्रकला वर्मा, समिति की राज्य महासचिव डाॅ सीमा जैन आदि ने भी विचार रखें।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य कमेटी कि बैठक संपन्न
बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि आज सर्किट हाउस में राज्य कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसे राजस्थान की प्रभारी आशा शर्मा (केंद्रीय संयुक्त सचिव) ने संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी की बैठक की रिपोर्टिंग की और भावी कार्यक्रमों को मीटिंग में रखा। बैठक में 11 जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।राज्य उपाध्यक्ष दुर्गा स्वामी ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष नारे के साथ मनाया जाएगा। “लोकतंत्र पर हमले बंद करो, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक अधिकारों की रक्षा करो” की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सप्ताह भर पूरे राजस्थान में पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत गांव, तहसील और जिला स्तर पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करते हुए सरकारों द्वारा आमजन विरोधी फैसलों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।जिसके तहत तीन काले कृषि कानूनों, श्रम कानूनों पर हमले, नई शिक्षा नीति के दुष्परिणामों तथा सार्वजनिक उपक्रमों के तीव्र गति से हो रहे निजी करण के दुष्परिणामों का प्रचार प्रसार करते हुए राज्य में बढ़ती महिला हिंसा के खिलाफ महिलाओं को लामबंद किया जाएगा। बैठक में राज्य उपाध्यक्ष कुसुम साहीवाल, तारा धायल ने पूरे प्रदेश में सदस्यता को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया, जिसे पूरी राज्य कमेटी ने लागू करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। राज्य संयुक्त सचिव कमला मेघवाल, कविता शर्मा, रेखा जांगिड़ आदि ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ तेजी से बढ़ रहे मनुवादी हमलों के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कठोर कदम उठाएगी राज्य कमेटी की बैठक में जयपुर, जोधपुर, अलवर, सीकर, बूंदी, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और चित्तौड़ जिले से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।