कूडो स्टेट ट्रायल व् कैम्प मे कूडो मार्शल आर्टिस्टों ने दिखाया दमखम
बीकानेर। कूडो एसोसिएशन ऑफ बीकानेर( कैब) के द्वारा दो दिवसीय कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण तथा स्टेट ट्रायल का आयोजन श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल मे किया जिसमें 150 से अधिक कूडोकाजो ने अपना दमखम दिखाया।
कूडो एसोसिएशन ऑफ बीकानेर की सचिव सेंसेई सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह में आयोजित होने वाली कूडो स्टेट चैंपियनशिप के लिए बीकानेर टीम का चयन व विशेष प्रशिक्षण का आयोजन रेन्शी प्रीतम सैन ब्लैक बेल्ट( जापान) सचिव, कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा स्थानीय कूडो मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को “उची वाजा”, “नागे वाजा”, “ने वाजा”, “उकेमि वाजा”,”उके वाजा” तथा स्टेन्डिंग फाइटिंग मेथड, ग्रेपलिंग, थ्रोइंग, सबमिशन की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया और चैंपियनशिप के रूल्स रेगुलेशन के बारे में बताया।
सचिव सोनिका सैन ने बताया कि कूडो इंडिया के द्वारा निर्धारित विभिन्न आयु व भर वर्ग में मेल व् फीमेल वर्ग में कूडो खिलाडियों का चयन किया गया है।
दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र सिंह राठौड़( व उपाध्यक्ष, कूडो बीकानेर), विशिष्ट अतिथि राम कुमार पुरोहित खेलकूद प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी ( मुख्यालय बीकानेर) तथा टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र सिंह राठौड़ ने खिलाडियों की हौसला अफजाई की तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की शुभकामनाये दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राम कुमार पुरोहित ने कहा कूडो खेल एक रोमांचक खेल है और आत्म रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।
अतिथियों तथा कूडो ब्लैक बेल्ट्स सेंसेई विजय सिंह चौहान, नदीम हुसैन, लकी शर्मा, सिद्धांत जोशी, ब्रह्म प्रकाश सर्वटे, देवेंद्र सिंह, योगेश्वर बारासा, अंजलि व्यास, प्रियंका सिंह ने कूडो खिलाड़ियों को शिविर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।