रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर महाप्रबंधक से मिले बीकानेर के कारोबारी
बीकानेर। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेल्वे आनंद प्रकाश के बीकानेर दौरे पर जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वीरेंद्र किराडू, रामस्वरूप चौधरी एवं पंकज अग्रवाल ने बीकानेर की रेल सुविधाओं में विस्तार को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर इलाहाबाद को बीकानेर तक विस्तारित किये जाने का आदेश हो चुका है लेकिन इसको अभी तक बीकानेर से चलाया नहीं गया है। इसको बीकानेर से चलाने से बीकानेर के आम नागरिकों को धार्मिक यात्रा हेतु मथुरा आना जाना सुलभ हो जाएगा। बीकानेर से अमृतसर हेतु बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है जिसे उत्तर रेलवे द्वारा संचालित किया जाना है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है इसके चल जाने से लुधियाना जाना आसान हो जाएगा। बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलवाई जाए ताकि व्यापारी/उद्यमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके। बीकानेर – हावड़ा के मध्य जो वर्तमान में गाड़ी संख्या 22308 जो कि 3 दिन के लिए चलाई गई है इस गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाए। गाड़ी संख्या 12249/12250 युवा एक्सप्रेस हावड़ा-दिल्ली को बंद कर दिया गया है, इस गाड़ी के रेक को दुरन्तो में समायोजित कर दुरन्तो को सप्ताह में 5 दिन चलाया जाए। बीकानेर – कोलकात्ता के लिए चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12495-12496 प्रताप एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए। गाड़ी 12489/12490 बीकानेर दादर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए। गाड़ी संख्या 19225/19226 जोधपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव मंडी डबवाली में भी किया जाए। बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियां जैसे बीकानेर-यशवंतपुर, बीकानेर-कोच्चिवल्ली, बीकानेर-बिलासपुर एवं बीकानेर-बांद्रा आदि जैसी गाड़ियां है जिनमें AC 1 का कोच लगवाया जाए। गाड़ी संख्या 14703/14704 लालगढ़ जैसलमेर को समय सारणी में निरस्त किया गया है जबकि बीकानेर से जैसलमेर के मध्य यह एक महत्त्वपूर्ण गाड़ी है इसको बंद करने से आम यात्रियों को काफी असुविधा होगी तथा दिन में लालगढ़ से जैसलमेर व रामदेवरा के लिए कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं है। रेलवे द्वारा शुरू की गयी गाड़ियों को स्पेशल गाड़ी का नाम देकर शुरू किया गया है जिसके कारण ट्रेनों में यात्रा का किराया तत्काल बुकिंग वाला यात्रियों से वसूला जा रहा है अत: रेल यात्रियों के सुविधार्थ सभी आवश्यक ट्रेनों को पूर्ववत शुरू करवाया जाए। बीकानेर के प्लेटफोर्म नंबर 1 व 6 पर लिफ्ट लगवाई जाए। बीकानेर ईस्ट पर नई वाशिंग लाइन का निर्माण करवाया जाए।