ईसीबी कार्मिकों ने ठोकी ताल, कक्षाओं का किया बहिष्कार
बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ईसीबी के समस्त कार्मिकों एवं शिक्षकों ने महाविद्यालय द्वार के बाहर राज्य सरकार के द्वारा पारित बजट में महाविद्यालय की मांगों को नहीं मानने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में राज्य के बजट में सरकार की अधीन चल रही 11 स्वायत्तशासी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की लंबे समय से चल रही मांगों को पूरा नहीं किया जिसके कारण महाविद्यालय कार्मिकों, विद्यार्थियो एवं शिक्षकों में निराशा व्यापत है ।
तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार, बीकानेर प्रभारी मंत्री, उर्जा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री को सैकड़ों बार ज्ञापन देने उपरांत भी आज दिनांक तक कोई भी सकारात्मक पहल विभाग के द्वारा नहीं ली गई है।धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों दारा तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं सरकार विरोधी नारों के साथ महाविद्यालय परिसर गूंज उठा।
रेक्टा अध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली ने बताया कि राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ अब वर्तमान एवं पूर्व छात्रों ने भी इस मुहीम में ताल ठोंक दी है। अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने के लिए ट्विटर, व्हाट्सप्प, ईमेल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अधिकारियों , जनप्रतिनिधियो, मंत्रियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।
रेक्टा प्रवक्ता महेंद्र व्यास ने बताया की जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, इसी क्रम में आज से सम्पूर्ण कक्षाओं का बहिष्कार किया गया है । डॉ व्यास ने कहा कि यदि सरकार द्वारा मांगे जल्द नहीं माने जाने पर बीटीयु का भी रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से डॉ विकास शर्मा , राजेंद्र सिंह शेखावत,राहुल राज चौधरी, मनोज कुड़ी, ऋतुराज सोनी, चंद्रशेखर राजोरिया, डॉ देवेंद्र गहलोत,डॉ मनोज सिंह शेखावत, ओम प्रकाश, उदय व्यास आदि थे।