इम्यूनिटी च्यवनप्राश: ओज और बुद्धि सहित रखें पूरे स्वास्थ्य का ख्याल
बीकानेर। कोरोना काल में हर कोई अपने शरीर की इम्यूनिटी को लेकर चिंतित हैं, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एमवे का न्यूट्रालाइट इम्यूनिटी च्यवनप्राश न केवल आपके ओज को बनाए रखेगा बल्कि आपकी इम्यूनिटी का पूरा ख्याल रखेगा। सात धातुओं से बने हमारे शरीर की मेधा को बनाए रखता है। यह प्रोडक्ट प्योरिटी, सेफ्टी और पोटेंशी के मामले में भी खरा उतरता है। आंवला बेस्ड इस च्वयनप्राश की 500 ग्राम पैकिंग की कीमत महज 499 ₹ है। इसे खरीदने के लिए +91 6376 479 229 पर संपर्क कर सकते हैं । इसलिए है खास 👇
◆इसमें गोखरू है जो आपकी मूत्र प्रणाली को स्वस्थ रखता है ताकि शरीर के अंदर जमा हानिकर तत्व शरीर से बाहर निकल सकें।
◆इसमें शतावरी है जो आपके शरीर मे ओज और मेधा को बनाए रखती है।
◆इसमें गिलोय है जो आपके लिवर के कार्यकलाप को व्यवस्थित कर के आपके शरीर के हानिकर तत्वों को शरीर से अलग करने में मदद करता है और चयापचय(मेटाबोलिज्म) को मजबूत करता है।
◆इसमें भूमि आँवला है जो कि आपके लिवर को स्वस्थ रखता है।
◆इसमें हरड़ है जिससे आपका पाचन संस्थान (GI TRACK) स्वस्थ रहता है।
◆इसमें बिल्व है जिससे आपके पाचन प्रक्रिया को बल मिलता है।
◆इसमें वासा है जो कि आपके श्वसन संस्थान को बल प्रदान करता है।
◆इसमें वृहद कंटकारी है जो कफ के शमन में अति उपयोगी है।
◆इसमें अश्वगंधा है जिससे शरीर के तेज में वृद्धि होती है।
◆इसमें लघु पिप्पली है जो कि हमारे शरीर के अंदर होने वाले इंफेक्शन से लड़ती है और तापमान को नियंत्रण में रखती है।
ये तत्व अन्य किसी भी च्यवनप्राश में एक साथ मिलना असंभव है, और ये मुझे इसलिए पता है क्यों कि 40 वर्षों से आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान कर रहा हूँ। और लगभग 50 तरह की कंपनियों के च्यवनप्राश खा चुका हूं और बेच भी चुका हूँ