वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-संकल्प
बीकानेर। राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय,हर्षों का चौक,बीकानेर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता राजकीय एम.एम. उमावि, बीकानेर की प्रधानाचार्या एवं नोडल अधिकारी मधुबाला शर्मा व मुख्य अतिथि शोध निदेशक डाॅ. बसन्ती हर्ष थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व भामाशाह के रूप में अनिल कुमार सोनी, उपाध्यक्ष, बीकानेर उद्योग मण्डल अध्यक्ष, बीकानेर व घनश्याम लखाणी, अध्यक्ष मोहता चौक व्यापार मण्डल बीकानेर थे। शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में श्री दिनेश उतरेजा आर.पी. उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वागत अध्यक्ष वार्ड नम्बर 74 के पार्षद श्री दुलीचन्द शर्मा व भामाशाह प्रेरक के रूप में ओंकारनाथ हर्ष समाज सेवी थे। यह जानकारी देते हुए आनंद पारीक ने बताया कि राज्य सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह वार्षिकोत्सव मनाया गया है।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रूपेश कृष्ण व्यास ने अपने संबोधन में अभिभावकों को शत-प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति की अपील की व सत्र 2019-2020 में विद्यालय के 88.89 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी संतोष हर्ष वरिष्ठ अध्यापिका और संगीता शर्मा अध्यापिका के नेतृत्व में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी व शारीरिक शिक्षक हर्ष वर्द्धन हर्ष के निर्देशन में योगासन का प्रदर्शन किया। सत्र 2019-2020 में विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों का सम्मान किया गया व प्रतिभाशाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक आनन्द पारीक ने किया। कार्यक्रम संयोजक नवनीत व्यास थे।