BikanerExclusive

कल आयोजित होगी ‘बोल बाबू हल्ला बोल’ रैली

– जिला कलक्टर कार्यालय से संभागीय कार्यालय तक

बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने अवगत कराया कि महासंघ स्वतंत्र एकीकृत महासंघ के संयुक्त आवाहन पर गुरुवार को महिला कार्मिक सुमन जनागल, अंबिका सिंह राठौड़ एवं रेनू कंवर की अगुवाई में सुबह 10:30 से 4:00 तक धरने पर बैठा जाएगा जिसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल होंगे।तत्पश्चात दोपहर 1:30 बजे बोल बाबू हल्ला बोल रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बीकानेर से सामने से प्रारंभ होकर संभागीय आयुक्त कार्यालय जाकर अपना ज्ञापन सौंपेगी जिसमें अपना ग्रेड पे वह अन्य विसंगतियों को दूर करने की मांग की जाएगी।
आज बुधवार को विभिन्न कार्यालयों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें जलदाय विभाग के नंदकिशोर गालरिया, गौरीशंकर देवड़ा, भंवरलाल मेघवाल,अजय पाल, अनुरागी, ‌ हितेश अजमानी, तकनीकी कर्मचारी जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा , जितेंद्र गहलोत मनीष विधानी, मधुसूदन रासपालल,सिंह , जसवीर सिंह बरनाला , सुरेंद्र सिंह फौजी, प्रेमसुख सारण, उत्तमचंद आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *